


नारायणपुर : बलाहा पेट्रोल पंप के पास कंजय सिंह की गुमटी से गुरुवार की रात्रि एक युवक को चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने देर रात पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. दुकानदार बलाहा निवासी कंजय सिंह ने दुकान के गल्ले से तीन सौ रुपये चोरी होने की बात कही. आरोपित युवक नगरपारा गांव का है. तलाशी के क्रम में चोरी हुए तीन सौ रुपये बरामद किये गये. ओपी प्रभारी रमेश कुमार साह ने बताया कि दुकानदार के आवेदन पर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया

