पंचायत चुनाव के 11वें अंतिम चरण में चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दौरान डुमरिया चपरघट पंचायत से सोमवार को डुमरिया निवासी सुनीता कुमारी ने मुखिया पद से नामांकन दाखिल किया । इस दौरान उनके समर्थन में नामांकन जुलूस में पंचायत के हजारों महिला एवं पुरुष समर्थक शामिल थे। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुखिया प्रत्याशी सुनीता कुमारी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य पंचायत पंचायत में.
भ्रष्ट अधिकारियों एवं भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बिचौलियों एवं माफियाओं के चंगुल में फंसे पंचायत को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है ।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें डुमरिया चपरघट पंचायत के मतदाता एवं जनता का आशीर्वाद मिला तो वे महिला प्रत्याशी होने के नाते महिलाओं के अधिकार एवं विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगीं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब, निसहाय, दलितों एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए भरपूर प्रयास करेंगी।
खासकर उन्होंने युवाओं एवं बालिकाओं को शिक्षा एवं रोजगार दिलाने का संकल्प व्यक्त किया ।उनके समर्थन में राम प्रसाद मंडल, अनिता कुमारी ,सेवानिवृत्त शिक्षक देव नारायण दास, विनोद मंडल ,गोपाल मंडल, खगेश्वर मंडल, नितीश कुमार, गौरव यादव, वीरेंद्र दास, सुमित कुमार ,संजीव कुमार, पलक धारी ठाकुर, नारायण हरिजन, विशन देव शर्मा आदि उनके समर्थक नामांकन जुलूस में शामिल थे।