


गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार मानकेश्वर सिंह को चुनाव चिन्ह पुल छाप मिला है । चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद मानकेश्वर सिंह ने कहा कि पंचायत की बदहाल स्थिति को खुशहाल करने के लिए पंचायत वासियों की मांग थी कि वे उम्मीदवार बने और मतदाताओं के ही अनुरोध पर उन्होंने नामांकन दिया है और उन्हें चुनाव चिन्ह पुल छाप मिला है । श्री सिंह नें कहा कि पूर्व के मुखिया ने योजनाओं के करोड़ों रुपये का बंदरबांट कर विकास का कार्य सिर्फ़ कागजी किया है । यानी सिर्फ कागज पर ही विकास है । उन्होंने कहा कि डुमरिया चपरघट के मतदाता उनके साथ है पंचायत के मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद और प्यार उन्हें मिलेगा और निश्चित रूप से वे भारी मतों से विजयी होंगे । वही मौके पर उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे ।
