5
(1)

करीब एक लाख रुपये से अधिक की चोरी, दो आरोपियों पर केस दर्ज

नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबिनिया-नगरह स्थित आशीष कृषि केंद्र में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने गेट का ताला काटकर करीब एक लाख रुपये से अधिक के 80 बोरी खाद-उर्वरक की चोरी कर ली। चोरी की इस घटना से क्षेत्र के व्यवसायियों में दहशत फैल गई है।

दुकान के प्रोपराइटर धोबिनिया वार्ड संख्या 13 निवासी निरंजन यादव उर्फ गोपाल यादव (पिता स्व. जयगोविंद यादव) ने बताया कि बुधवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ पाया। दुकान के भीतर सामान बिखरा हुआ था, और बाहर पिकअप वाहन के टायर के निशान मिले, जिससे स्पष्ट होता है कि चोर पिकअप वाहन से आए थे।

चोरों ने 45 बोरी डीएपी, 35 बोरी एल्युमिनियम खाद, 300 रुपये नकद, साथ ही दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी चुरा लिया। दुकानदार के अनुसार, पूर्व में भी दुकान में दो बार चोरी हो चुकी है।

घटना की सूचना पर डायल 112 और नवगछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस मामले में दुकानदार ने नवगछिया धोबिनिया निवासी हरिया यादव (पिता लालू यादव) और कोरचक्का निवासी श्रवण कुमार (पिता सुदामा प्रसाद सिंह) पर चोरी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

दुकानदार का आरोप है कि हरिया और श्रवण स्मैक के अवैध कारोबार में लिप्त हैं और नशेड़ियों के साथ दुकान के पास अड्डा जमाते हैं। ग्रामीणों ने भी बताया कि दोनों युवक क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं।

नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: