


नारायणपुर : भवानीपुर थाना के नगरपारा निवासी प्रीतम ठाकुर को पुलिस ने दुर्गा मंदिर में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। 19 दिसंबर को दुर्गा मंदिर विकास समिति द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया था कि प्रीतम ठाकुर ने भ्रमरपुर स्थित दुर्गा मंदिर में दानपेटी का लॉकर तोड़कर नकदी चोरी कर ली थी।

चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध था, जिसके आधार पर भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान फरार चल रहे आरोपित प्रीतम ठाकुर को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

