- एक अपराधी पर सीसीए तीन एवं 12 की कार्रवाई का प्रस्ताव
गोपालपुर – पुलिस जिला नवगछिया में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु नवगछिया पुलिस कई तरह की कानूनी कार्रवाई अवांक्षित तत्त्वों पर कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना पुलिस के द्वारा गोपालपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र गोसाईंगाँव गांव पंचायत अंतर्गत सिंघिया मकन्दपुर एवं हरनाथचक गांव में लगभग 70 लोगों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई किया गया है.
दुर्गापूजा को देखते हुए लगभग एक सौ पचास से अधिक लोगों पर निरोधात्मक की कार्रवाई की गयी है.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस की कार्यवाई के साथ-साथ 109 एवं 110 का भी प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी को दिया जा रहा है.जिससे कि किसी भी तरह का हुड़दंग दशहरा के मौके पर ना हो सके.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के शराब माफिया से लेकर के शराब तस्करों पर गुंडा पंजी का नाम दर्ज करने का भी कार्रवाई किया गया है. थाना क्षेत्र के चपरघट निवासी कुख्यात अपराधी पियूष यादव पर सीसीए तीन एवं सीसीए 12 तथा बेल रिजेक्ट के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इस्माईलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान ने बताया कि इस्माईलपुर क्षेत्र में भी दशहरा को लेकर के लगभग 40से 50 लोगों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.