


भागलपुर में दुर्गोत्सव की धूम देखी जा रही है एक तरफ जहां लोग माँ दुर्गे की पूजा में लीन हैं वहीं युवा डांडिया का भी आनंद उठा रहे हैं। शहर के स्थानीय होटल में डांडिया का भव्य आयोजन किया गया जिसमें शहर के दो हजार से अधिक युवक युवतियों ने हिस्सा लिया और जमकर डांडिया का आनंद उठाया। इस दौरान श्री राम के गाने पर युवा खूब उत्साहित नजर आए वहीं वन्दे मातरम बजाया गया जिसपर युवाओं ने फोन का फ़्लैश लाइट ऑन कर यह दिखाया कि युवा देशभक्त है। तीन घण्टे तक चले इस कार्यक्रम को लेकर युवा काफी उत्साहित नजर आए। दर्जन भर युवाओं की टोली ने दो हजार से अधिक लोगों को इकट्ठा कर दुर्गापूजा को यादगार बनाया।

