भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मेला समिति के लोगों को बुलाया गया था. बैठक में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज और डीएसपी मुख्यालय दिलीप कुमार भी मौजूद थे. बैठक में विभिन्न गांव में होने वाले दुर्गा पूजन समारोह को लेकर वहां के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग चर्चा की गई. इस क्रम में विभिन्न स्थानों पर विगत वर्षों में सामने आई मुख्य बातों पर भी विमर्श किया गया.
नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच दशहरा पर्व मनाया जाएगा. विभिन्न पूजा समितियों को मेला परिसर और मंदिर के गर्भ गृह में सीसीटीभी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. जिन पूजा समितियों के पास कैमरा उपलब्ध नहीं है वहां पर प्रशासनिक स्तर से भी कैमरे लगाए जा रहे हैं. एसडीओ ने कहा कि अक्सर भीड़ भाड़ में छिनतई की घटना होती है.
इसको लेकर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती मेले परिसर में पर्याप्त रूप से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभिन्न जगहों पर यातायात की सुदृढ व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, चिकित्सा की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुविधाओं पर भी प्रशासन की नजर है जिसके यह विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलर्ट किया गया है और पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि नवगछिया के लोग हर एक पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण त्यौहार और मिल्लत के माहौल में मनाते हैं और निःसंदेह इस बार भी मनाएंगे.