


नवगछिया : इस्माइलपुर थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर के शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया है। इस दुर्गा पूजा के मौके पर गत वर्ष हुई घटना को देखते हुए विशेष तौर पर निगरानी बरतनी की तैयारी की जा रही है। प्रशासन की ओर से थाना क्षेत्र में 93 लोगों पर 107 की निरोध आत्मक करवाई किया गया है। थाना अध्यक्ष एजाज रिजवी ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में शांति भंग नहीं किया जाएगा।यहां पर पूजा पंडाल पर आर्केस्ट्रा या किसी भी तरह का डीजे नहीं बजेगा। इस सरत के साथ मेला लगाया जाएगा। अगर कहीं पर। किसी तरह की कोई अप्रिय बात हो तो समिति के सदस्यों द्वारा बताया जाएगा बैठक में प्रभारी अंचलाधिकारी एवं पूजा समिति के सदस्य अध्यक्ष मौजूद थे।

