बिहपुर : दुर्गापूजा को लेकर मंगलवार को बिहपुर थाना परिसर में शांतिसमिति की गई।बैठक में बताया गया कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस पूर्व निर्धारित रूट से ही होगा।नए रूट का लाईसेंस नहीं मिलेगा।डीजे नहीं बजेगा।थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार ने कहा कि पूजा व मेले के दौरान शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।ऐसे तत्वों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी।कहा गया कि पूजा,मेले व प्रतिमा विसर्जन के दौरान समितियों के सामने अगर कोई बाधा व परेशानी है तो बताएं।इस पर सबों ने कहा कि थानाक्षेत्र में सभी पर्व पूरी सांप्रदायाक सौहार्द के माहौल में संपन्न होता आ रहा है।
बताया गया कि सभी मंदिर जाने वाले रास्तों पर आरती के समय व मेला के दौरान बाईक पुलिस की विशेष गश्ती होगी।बैठक में सीओ बलिराम प्रसाद,जिप मोईन राईन,इंस्पेक्टर विनय कुमार,राजकुमार सिंह समेत महंत नवलकिशोर दास,रेलवे परामर्शदात्रि समिति के सत्यप्रकाश झा,रेलथाना के दारोगा सुदामा पासवान,ईरफान आलम,शंभुनाथ मिश्रा,मुखिया उमेश यादव,उपमुखिया राहुल कुमार,मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव,
सरपंच सुल्तान किंग,प्रमोद सिंह,रियाज अंसारी,दिनेशचंद्र उर्फ रमन झा,राजू प्रसाद सिंह,अरशद अली,इन्द्रदेव महतो,मोहन यादव,राजकुमार मिश्रा,सुबोध साह,मृत्यंजय चौधरी, नित्यानंद झा,सुतीक्ष्ण कुमार,विश्वजीत कुमार,सौरभ सावर्ण व आजाद चौधरी आदि समेत दोनो संप्रदाय के लोग व जनप्रतिनिधि शामिल थे।इस बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सत्यनारायण पंडित व संचालन थानाध्यक्ष ने किया।इस मौके पर थानाक्षेत्र के सभी पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के अनुसार भ्रमरपुर,मिलकी,दयालपुर व बभनगामा की प्रतिमाओं विसर्जन 24 एवं बिहपुर रेलवे की दोनो,लत्तीपुर व बिक्रमपुर की प्रतिमाओं का विसर्जन 25 अक्टूबर को होगा।