बिहपुर:शनिवार को दुर्गापूजा को लेकर बिहपुर रेलवे स्टेशन गोलंबर बिहपुर में शांति समिति की बैठक हुई।रेलवे आईओडब्लू,बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश रंजन कुमार,महंत नवलकिशोर दास व पंसस अमन आनंद की उपस्थित में बैठक की अध्यक्षता व संचालन रेल थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने किया।बता दें कि बिहपुर रेलक्षेत्र में रेलवे ईंजीनियरींग व लोकोशेड मंदिर में शारदीय नवरात्र के दौरान मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा होती है।यहां अष्टमी पूजा से दसवीं पूजा शनि 22 से 24 अक्टूबर तक मेला भी लगता है।वहीं दोनों मंदिर की प्रतिमा का विसर्जन 25 अक्टूबर संध्या पांच बजे बिहपुर लोकल थानाघाट में होगा।
बैठक में बताया गया कि प्रतिमा विसर्जन समय पर होगा।जिसके लिए विसर्जन के पूर्व रास्तों में आने वाली समस्या को दूर करने पर बल दिया गया।वहीं कहा गया कि अगले दस दिनों तक मंदिर के रास्तों में मांस-मछली नहीं बिकेगा।बैठक में अनि अजय सहनी,राजू प्रसाद सिंह,शंभुनाथ मिश्रा,फूलेश्वर मंडल,ज्ञानदेव मोदी,अविनाश,रोहन,अंशु,अंकित,सुतीक्ष्ण कुमार,जेपी सिंह व कृष्णा आदि समेत बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।प्रशासन द्वारा कहा गया कि डीजे नहीं बजेगा।वहीं मंदिर में बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज इतनी हो कि किसी को काेई परेशानी न हो।पहली पूजा से मंदिर मार्ग पर पुलिस की विशेष गश्ती रहेगी।कमेटी के सभी कार्यकर्ता की सूची थाना में जमा करें व मेले के दौरान कार्यकर्ता के आईडी गले में हो।