भागलपुर : इस साल दुर्गा पूजा 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा इसको लेकर भागलपुर दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा आज एक अहम बैठक रखी गई जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष और संरक्षक पद के लिए चुनाव किए गए ,दुर्गा पूजा शांति व सौहार्द के साथ मनाने के लिए सभी दुर्गा मंदिर के मेडपति एवं सदस्यों को बुलाया गया और भाईचारे व शांति सौहार्द के साथ इस त्योहार को संपर्क करने की अपील की गई . इस साल दुर्गा पूजा 15 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ शुरू हो जाएगा.
परंतु षष्टि तिथि से शुरू होने वाली पूजा 20 अक्टूबर से शुरू होगी और दसवीं के लिए 24 अक्टूबर के दिन विसर्जन से समाप्ति होगी । दुर्गा पूजा महासमिति के वर्तमान अध्यक्ष अभय कुमार घोष ने बताया कि इस बार डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है हम लोग हर वार्ड में जाकर दुर्गा पूजा महासमिति की ओर से डेंगू मरीज से मिलेंगे और उन्हें उचित इलाज भी करेंगे साथ ही साथ हर वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव फॉगिंग एवं साफ-सफाई भी कराई जाएगी जिससे पर्व त्यौहार में किसी तरह की खलल ना आए वहीं उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर प्रशासन से भी गुहार लगाई गई है उम्मीद है प्रशासन की भी पूरी मदद मिलेगी।