नवगछिया नगर पंचायत के के शहरी क्षेत्र में सफाई में कार्यरत सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण नवगछिया बाजार में कूड़ा का अंबार लग गया है. पिछले दो दिनों से सफाई नही होने से जगह जगह कूड़ा जाम हुआ है. दुर्गा पूजा के दौरान शहर की सफाई नहीं होने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सफाई कर्मी का कहना है कि आउट सेंसिंग जेजेएस के संस्थापक द्वारा आर्थिक एवं मैनेजर मुंशी के द्वारा हम सफाई कर्मी को मानसिक प्रताड़ना किया जाता है. जिसके कारण हम लोग सोमवार से नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई एवं कूड़े का उठाव नहीं कर रहे हैं. हम लोगों की मांग है कि कुछ सफाई कर्मियों को कार्य से हटा गया है. उसे अविलंब कार्य पर रखा जाए. पूर्व में 24 कर्मचारी का पीएफ की राशि जमा कर प्राप्ति रसीद दिया जाए.
महिला कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले मुंशी को यहां से हटाया जाए. पूर्व की बकाया राशि बढ़ोतरी अंतर राशि एवं करोना काल में फॉकिंग का कार्य किया हुआ राशि अविलंब भुगतान किया जाए. कुछ कर्मचारियों का वेतन 2019 का रुका हुआ अभिलंब दिया जाए शेष कर्मचारी का पीएफ जो काटा गया उसका यूएएन नबर या तो नगद राशि अभिलंब दिया जाए.
हम सफाई कर्मियों का मजदूरी नगर निगम भागलपुर अथवा नगर पंचायत कहलगांव के समान दिया जाए. इधर कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने कहा कि सफाई कर्मी सफाई नहीं कर रहे इसकी जानकारी मिलने पर उन लोगो से वार्ता की गई. सफाई कर्मी दो दिनों से सफाई नहीं कर रहे थे. सफाई कर्मी का संवेदक से कुछ मांग थी जिसे पूरा कर दिया गया है. बुधवार से सभी सफाई कर्मी अपने कार्य पर लौटेंगे.