


नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर चौहद्दी निवासी पुर्व प्रमुख सह पुर्व मुखिया ईशो यादव के पौत्र व कॉलेज कर्मी सुधीर यादव के पुत्र दिलखूश कुमार का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकी सवार पुरूषोत्तम सिंह उर्फ पंकज सिंह के पुत्र चंदन कुमार गंभीर रूप से जख्मी है।दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया की मृतक अपने दोस्त के साथ रविवार की संध्या रिश्तेदार के यहॉ मोटरसाईकिल से खगड़ियॉ के लिए निकला था एनएच 31 गौछारी एवं महेशखूॅट के मध्य भाग में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाईकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घटना की सुचना पर पहुंचे महेशखूॅट पुलिस ने जख्मी दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़ियॉ पहुंचाया और परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दिया।जहॉ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजूक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए दोनों युवक को आईसीयू में भर्ती करवाया गया जहॉ इलाज के दौरान सोमवार की अहले सुबह करीब चार बजे चिकित्सक ने दिलखूश को मृत घोषित किया व जख्मी चंदन को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया।मृतक दिलखुश को पोस्टमार्टम बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।मृतक का शव घर पहुंचते ही आसपास के कई गॉव के लोग मृतक के परिजनों को सॉत्नवा देने पहुंचे थे।इधर घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था मॉ,चाची,पिता भाई,बहन समेत अन्य परिजन बार बार मूर्च्छित हो कर बेहोश हो जा रही थी।

