नवगछिया पुलिस जिला में बीते 7 जनवरी को एक दुष्कर्म का मामला रंगरा थाना क्षेत्र के एक गांव से आया है । दुष्कर्म की पीड़ित 11 वर्ष की नाबालिक बच्ची ने रंगरा थाना क्षेत्र के ही एक गांव के छोटू कुमार पिता महेंद्र शाह पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। जिसके लिए पीड़ित बच्ची ने लिखित आवेदन देकर मामले की प्राथमिक की दर्ज कराई है जिसके बाद आरोपी युवक छोटू कुमार को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया । 10 जनवरी की रात को ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पीड़ित बच्ची का बयान भी 164 का दर्ज किया गया है । वहीं घटना के बाद मासूम पीड़ित बच्ची ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में जांच की गुहार लगाई है पीड़ित बच्ची ने दिए आवेदन में लिखा है कि आरोपी युवक का उम्र आधार कार्ड व विद्यालय.
नामांकन रजिस्टर के अनुसार 20 वर्ष है अब बलात्कारी छोटू को बचाने के लिए चौकीदार पंकज कुमार अपनी पहचान के आरोपी का उम्र कम करने के लिए मध्य विद्यालय वैसी जहांगीरपुर हिंदी विद्यालय के लेटर पैड पर हेड मास्टर द्वारा 17 वर्ष करवा दिया गया है जबकि आरोपी का उम्र 20 वर्ष है दिए आवेदन में लिखा है कि कार्य में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार यादव एवं चौकीदार पंकज कुमार की मिली भगत है इन लोगों ने मोटी रकम लेकर ऐसा कार्य किया है और मेरे परिवार को लगातार धमकी दे रहे हैं जिससे मैं और सुरक्षित महसूस कर रही हूं पीड़ित बच्ची ने नवगछिया एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। वही संबंध में नवगछिया एसडीपीओ ने कहा कि आवेदन मिला है मामले की जांच की जाएगी पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व चौकीदार ने कहा कि आरोप पूर्णतय निराधार है ।