


नवगछिया : दुष्कर्म के आरोपित को नवगछिया महिला थाना की पुलिस ने मिल्की बिहपुर से गिरफ्तार किया. आरोपित बिहपुर थाना के मिल्की का जकाउल अफरीन है. आरोपित के विरुद्ध महिला थाना नवगछिया में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें उसे नामजद आरोपित बनाया गया था. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

