नवगछिया : पुलिस की लगातार दबिस से घबरा कर दुष्कर्म के आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. आरोपित नयाटोला पकरा निवासी चंदन कुमार है. आरोपित के विरूद्ध नवगछिया थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज है. आराेपित के विरूद्ध वारंट नीर्गत किया गया था. न्यायालय के आदेश पर आरोपित के घर पुलिस ने इश्तिहार भी चिपकाया था. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस के दबिस से घबरा कर आरोपित ने समर्पण किया. न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया.
दुष्कर्म के आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 8, 2025Tags: Duskarm ke