


– दूसरे चरण में 3 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए बीरपुर और गोपालपुर विधानसभा में रविवार को शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. चुनाव प्रचार समाप्त होते हैं ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार बज रहे चुनावी गानों के शोर से लोगों को राहत मिली है. अब प्रत्याशियों के साथ-साथ मतदाताओं को 3 नवंबर का इंतजार है.

दोनों विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी प्रत्याशियों को संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. इधर प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए इसके लिए नवगछिया एसपी के निर्देश पर पुलिस के गश्ती दलों को सक्रिय किया गया है जो हर एक गांव और टोले मोहल्ले कि लगातार टोह ले रहे हैं.

दूसरी तरफ प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. गोपालपुर विधानसभा में एलजेपी, आरजेडी, जदयू, जाप पार्टियों ने रोड शो का आयोजन किया तो दूसरी तरफ एनडीए ने रंगरा और कदवा में चुनावी सभा का आयोजन किया. देर शाम पांच बजने तक अधिकांश प्रत्याशी जनसंपर्क में लगे थे.

देर शाम प्रत्याशियों ने खास कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इलाके के रुझान की भी जानकारी ली तो अधिकांश प्रत्याशियों ने मोबाइल से डायमेज कंट्रोल का प्रयास कर रहे थे. देर शाम कुछ प्रत्याशियों से बात चीत करने पर सबों ने अपनी स्थिति को बेहतर बताया है और जीत का दावा भी किया है.
