


नवगछिया इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के कमला कुंड गांव निवासी किसान संजय यादव का शव दूसरे दिन भी नहीं बरामद हो पाया। ऐसे रविवार को भी शव एसडीआरएफ टीम के द्वारा ढूंढा जाएगा। जानकारी के अनुसार संजय यादव एकादशी के दिन शुक्रवार को गंगा स्नान करने के दौरान वह डूब गया था उसका कपड़ा गंगा किनारे रखा हुआ मिला। ऐसे इस्माइलपुर अंचलाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि हम लोगों ने एसडीआरएफ के माध्यम से ढूंढने का प्रयास किया है रविवार को भी से ढूंढा जाएगा।
