


बिहपुर प्रखंड स्थित जामा मस्जिद में माह ए रमजान के दूसरे जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। जामा मस्जिद में इमाम हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी के अगुवाई मे लोगों ने नमाज अदा किया। प्रखंड के मिलकी, बभनगामा, झंडापुर, नयाटोला गौरीपुर, हिरदीचक, सहोडी, नन्हकार, औलियाबाद, लत्तीपुर, जमालपुर आदि मस्जिदों में भी जुमे की नमाज अदा की गई। बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एव नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि माह ए रमजान के जुमे की हर घड़ी दस-दस हजार जहन्नमी को जहन्नम से निजात (छुटकारा) मिलती है।
