


नारायणपुर : नारायणपुर के पंचायत चुनाव ने इतिहास रच दिया।अभी तक जितने भी जिला पार्षद निर्वाचित हुए हैं किसी ने दूसरी बार कुर्सी हासिल नहीं किया है लेकिन इस बार उषा देवी नारायणपुर से दूसरी बार भी जिला पार्षद बनी। उषा देवी को 7,684 वोट मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रुचि देवी को 6,413 मत मिला।
