किसी दूसरी महिला को बिहपुर रजिस्ट्री कार्यलय में खड़ा करवा कर केवाला करवा लिया। इस संबंध में पीड़ित महिला नवगछिया थाना के नयाटोला निवासी अजय कुमार शर्मा की पत्नी प्रीति कुमारी ने भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। पीड़िता ने डीआईजी से मिलकर बताई कि 30 दिसंबर वर्ष 2016 जमीन का रजिस्ट्री तेतरी के वेकंट रमण व रमण कुमार राय से लिया था। जिसका जमीन का रसीद कटवाते हुए आ रही हूं।
उक्त जमीन का रसीद कटवाने के लिए हल्का कर्मचारी के पास 19 सितंबर को गया तो पता चला कि उस जमीन को राजकिशोर साह ने फर्जी महिला को खड़ा करके जमीन बिक्री कर दिया हैं। मैने बिहपुर रजीस्ट्री आफिस जाकर केवाला का नकल निकाली तो पता चला कि 10 जुलाई वर्ष 2019 को हरनाथ चक के राजकिशोर सिंह ने फर्जी महिला को खड़ा करके रजिस्ट्री करवा लिया।
उक्त रजिस्ट्री पर ना तो मेरा फोटो और नहीं मेरे हस्थाक्षर हैं। इस संबंध में पीड़ित महिला झंडापुर ओपी प्राथमिकी दर्ज करवाने पहुंची। किंतु वहां से भागा दिया। उसके पश्चात महिला नवगछिया थाना आई यहां से भी महिला को भगा दिया। थकहार कर महिला डीआईजी को आवेदन दिया। डीआईजी ने इस संबंध में नवगछिया एसपी को मामले का जांच करवाने का आदेश दिया हैं।