


नारायणपुर : प्रखंड के मधुरापुर बाजार, नारायणपुर चौक व बीरबन्ना चौक से अगुवानी जाने के लिए बम की उमङी भीङ.नारायणपुर चौक स्टैंड किरानी रणजीत रजक ने बताया कि बम अगुवानी से जल भर कर मङवा ब्रजलेश्वर धाम में चढ़ाने के लिए भारी संख्या में टैम्पु,टोटो, डीजे लेकर और बाईक से निकले है.भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि गनौल गांव से भ्रमरपुर बम सेवा में युवा मध्य रात से सुबह सोमवार तक करते जिसको लेकर भवानीपुर पुलिस की गश्ती टीम पूरी तरह तैनात रहेगी.
