


बिहपुर : प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में पवित्र सावन माह की दूसरी सोेमवारी को बाबा भोले को डाकबम जलार्पण करने के लिए रविवार की देर रात लगभग 30 हजार से अधिक डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगा जल लेकर रवाना हुए । ये डाकबम 40 किमी नंगे पांव पैदल चलकर सोमवार की सुबह मड़वा पहुंचगें। वहीं मंदिर कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,

कोषाध्यक्षसह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि ने बताया कि मंदिर कमेटी के साथ झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार शांति व विधि व्यवस्था की निगरानी में खुद भी सक्रिय हैं।मिली जानकारी के अनुसार कि इस बार 59 दिवसीय सावन के आठो सोमवारी पर पुलिस पदाधिकारी,पुरूष/महिला पुलिस बल समेत चौकीदारों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
