


नवगछिया साइबर थाना में पदस्थापित ओडी पदाधिकारी इंसपेक्टर मनोज कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। भागलपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेक कुमार ने यह कार्रवाई की है।
बताया गया कि ड्यूटी के दौरान इंसपेक्टर मनोज कुमार मुख्यालय से बिना सूचना के गायब थे। जब इसकी जानकारी नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को मिली, तो उन्होंने तत्काल साइबर थाना प्रभारी सह मुख्यालय डीएसपी मनोज सुमन को मामले की जांच का आदेश दिया।

जांच के क्रम में डीएसपी ने मोबाइल लोकेशन और तकनीकी जांच के आधार पर पुष्टि की कि इंसपेक्टर मनोज कुमार छुट्टी लिए बिना पटना चले गए थे। जब उनसे फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने भ्रमित करने वाली जानकारी दी और सही लोकेशन नहीं बताई।
तकनीकी जांच में यह स्पष्ट हो गया कि वह ड्यूटी के समय नवगछिया में नहीं, बल्कि पटना में मौजूद थे। डीएसपी ने जांच रिपोर्ट नवगछिया एसपी को सौंप दी, जिसके बाद एसपी प्रेरणा कुमार ने उक्त रिपोर्ट भागलपुर आईजी को भेज दी।

आईजी विवेक कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुशासनहीनता और ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के आरोप में इंसपेक्टर मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
मुख्यालय डीएसपी मनोज सुमन ने बताया कि नवगछिया एसपी से जांच के निर्देश के बाद उन्होंने पूरे मामले की गहनता से जांच की और तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंप दी। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
इस घटना ने पुलिस विभाग में ड्यूटी के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
