प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन, रबि फसल के बारे में किसानों को किया गया प्रशिक्षित
भागलपुर (सुलतानगंज): सुलतानगंज प्रखण्ड के ई किसान भवन में रबि महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभार कृषि पदाधिकारी राम पूकार ने की, जबकि मंच संचालन वरिष्ठ कोडिनेटर अनुपम कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वीडियो संजीव कुमार, सांख्यिकीय पदाधिकारी राकेश कुमार, कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार, जदयू महिला अध्यक्ष प्रेम प्रभा सिन्हा, वैज्ञानिक डॉ. सत्येंद्र कुमार, डॉ. शशांक त्यागी, और बीटीएम इति कुमारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा पौधा प्रदान कर और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद, मुख्य अतिथि और वैज्ञानिकों ने किसानों को रबी फसल की उन्नत तकनीकों और उत्पादन बढ़ाने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। वैज्ञानिक डॉ. सत्येंद्र कुमार और डॉ. शशांक त्यागी ने किसानों को रबी फसल की खेती में सुधार के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की, ताकि वे अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें।
इस दौरान कृषि विभाग के कर्मचारी और दर्जनों किसान उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया और जानकारी प्राप्त की।