भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से ई-रिक्शा के लिए की गई कोडिंग व्यवस्था के खिलाफ नाराज होकर सभी ई-रिक्शा चालकों ने सामूहिक हड़ताल कर दी। इस हड़ताल के कारण शहर में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, खासकर उन मरीजों और उनके परिजनों को जो दूर-दराज के गांवों से इलाज के लिए भागलपुर पहुंचे थे।
हड़ताल के चलते मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एक मरीज के परिजन ने बताया कि इस भीषण गर्मी में वे इलाज के लिए आए थे, लेकिन ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल के चलते उन्हें मरीज को गोद में उठाकर डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा। इससे उनकी परेशानी और बढ़ गई।
यात्रियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की अपील की है ताकि मरीजों और अन्य यात्रियों को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।