


गोपालपुर :-थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव निवासी राजेश ठाकुर का ई-रिक्शा मकनपुर चौक से कुछ ही दूरी पर मे 2 दिन पूर्व चालक राकेश कुुमार द्वारा अपने दोस्तों के सहयोग से बेच दिया गया था.जिसका मामला गोपालपुर थाना में दर्ज किया गया था . उसी मामले में गोपालपुर पुलिस ने ई-रिक्शा बरामद कर इसमें संंलिप्त आरोपित सिंघिया मकन्पुर निवासी राजा साह , हरनाचक गांव के निवासी राकेश कुमार व गोसाईंगांव निवासी रवि यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया तथा ई रिक्शा को भी बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया.
