भागलपुर: शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में ई-रिक्शा की कोडिंग का काम चल रहा था। इस दौरान, कथाकथित ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष विशाल कुमार पर टोटो चालकों से अवैध रूप से 1500 से 2000 रुपये वसूलने का आरोप लगा। आरोप के अनुसार, विशाल कुमार टोटो चालकों से मनमाने ढंग से रोड कोडिंग के लिए यह राशि मांग रहे थे।
टोटो चालकों की शिकायत पर बरारी थाना में एक आवेदन दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर विशाल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी।
इस कार्रवाई से शहर के अन्य ई-रिक्शा चालकों में राहत की सांस ली गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए जिला प्रशासन के कदम और भी सख्त होंगे।