भागलपुर/ निभाष मोदी
नगर परिषद के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ प्रारंभ, मतदाताओं में खासा खुशी की लहर
भागलपुर में आज रविवार को पहले चरण में पाँच निकायों के लिए मतदान प्रारंभ हो गया है, दो नगर परिषद नवगछिया और सुल्तानगंज, तीन नगर पंचायत कहलगांव, पीरपैंती, अकबरनगर में मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है।
ईवीएम हुआ खराब, लगी लंबी लाइन
वही नवगछिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 24 के प्राथमिक देशवाली कन्या विद्यालय में ईवीएम कई मिनटों तक खराब रहा जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला ईवीएम खराब होने से लंबी कतार लग गई यह ईवीएम तकरीबन 40 मिनट तक खराब रहा उसके बाद नए ईवीएम से मतदान कराया गया।
ईवीएम खराब होने से लोगों में आक्रोश
नवगछिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 24 के प्राथमिक देशवाली कन्या विद्यालय में तकरीबन 40 मिनट तक ईवीएम खराब होने से लोगों में काफी आक्रोश दिखा वही लोगों की मांग थी लोग उस समय जो लौट गए हैं उन्हें वापस आने में समय लगेगा मतदान का जो अंतिम समय है उससे 40 मिनट आगे बढ़ा दिया जाए जिससे मतदान सुचारू रूप से सत प्रतिशत हो सके।
5 निकायों में 5 पिंक मतदान और 8 आदर्श मतदान बनाए गए
नवगछिया नगर परिषद में 62 मतदान केंद्रों पर 43169, सुल्तानगंज नगर परिषद में 64 मतदान केंद्रों पर 47,235 , पीरपैंती नगर पंचायत में 15 मतदान केंद्रों पर 10,918, कहलगाँव नगर पंचायत में 38 मतदान केंद्रों पर 27466, अकबरनगर नगर पंचायत में 15 केंद्रों पर 9005 मतदाता हैं। पांचों निकायों में 7 पिंक बूथ व 8 आदर्श बूथ बनाये गए हैं, गौरतलब हो कि सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है,
भागलपुर जिले के अंतर्गत पहले चरण में सुल्तानगंज नवगछिया नगर परिषद के अलावे पीरपैंती अकबरनगर व कहलगांव नगर पंचायत में नगर पंचायत के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के तहत कराया जा रहा है, लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है महिला व पुरुष वोटिंग के लिए सुबह से ही लंबी लंबी कतार में खड़े हैं पहले चरण के नगर पंचायत के मतदान देने के लिए गांव में उत्साह का माहौल दिख रहा है।