


नारायणपुर के रायपुर पंचायत में वार्ड नंबर सात के वार्ड सदस्य का उपचुनाव गुरूवार मध्य विद्यालय रायपुर में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ .पीठासीन पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कुल 488 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 254 महिला व 234 पुरूष शामिल हुए. कुल 66.90 प्रतिशत मत पड़े. दो प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मे कैद हुआ.
