भागलपुर,पूरे सूबे में गर्मी बेहिसाब है, पारा 42 डिग्री सेल्सियस से पार हो जा रहा है वहीं बिजली विभाग की लापरवाही इतनी है कि शहर के कई ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं शहर में कई जगह तारे जर्जर हैं और स्मार्ट मीटर लगने के बाद तो जैसे लोगों में तबाही आ गई हो चाहे वह मजदूर वर्ग के लोग हों या फिर व्यवसायिक वर्ग सभी इससे परेशान हैं जितना वह पेट भरने के लिए खाना नहीं खाते उससे ज्यादा बिजली का बिल भरना पड़ता है .
उससे त्रस्त होकर आज ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज भागलपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना का आयोजन शहर के खलीफाबाग चौक पर किया गया जिसमें बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही गई साथ ही इस धरना प्रदर्शन में शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने बिजली विभाग का पुरजोर विरोध किया और बिजली की दरें ठीक करने की बात कही गई।