नवगछिया के रमजान का महीना 30 दिन का होता है ये महीना पवित्र महीना है इस मैं सभी लोग इबादत करते है. ईद 30 रोजा के बाद ईद आता है. ईद त्यौहार के दिन घरो में मीठी सेवइयाँ और ढेर सारे पकवान बनाये जाते है. इस दिन लोग नए कपडे पहनते है और सभी गलतिया भुला कर एक दूसरे को ईद की मुबारक देते है.
बच्चों को इस दिन अपने बड़ो से ईद पर तोहफा मिलता है जिसे ईदी कहा जाता है. भारतवर्ष में सभी धर्मो के लोग मिलकर ईद का त्यौहार बड़े प्यार से मानते है.
नागरिक विकास समिति के सदस्य जफर अंसारी, शौकत अंसारी, अतहर अंसारी, शाहिद अंसारी, तनवीर अंसारी, सोहेल अंसारी और भी कई लोग मौजूद थे.