


नवगछिया : ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए 72 जगहों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि संभवत: 11 अप्रैल को ईद का त्यौहार मनाया जायेगा. ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए संयुक्त आदेश निर्गत है. इसके लिए 72 धार्मिक स्थलों के पास दंडाधिकारी को तैनात किया गया है.


नवगछिया बाजार में दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. सभी दंडाधिकारी ईद की नमाज के पूर्व धार्मिक स्थल के पास पहुंच कर जायजा लें लेंगे. नमाज की टाइम की जानकारी भी ले लेंगे. नमाज से पहले सभी लोग पहुंच जायेंगे. किसी तरह की समस्या होगी तो वरीय पदाधिकारी को अवगत करवायेंगे. ईद का त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न किया जायेगा.

