बिहपुर थाना परिसर में मंगलवार को ईद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का अध्यक्षता सीओ बलिराम प्रसाद एवं संचालन थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया.बैठक में बीडीओ सतीश कुमार भी मौजूद थे. बैठक में दोनों कौमों के बुजुर्ग , बुद्धिजीवी एवं पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे.वही बैठक में बताया गया की ईद 21या 22अप्रैल को चांद दिखने के बाद मनाया जायेगा.ईद -उल- जुहा त्योहार आपसी एकता , सामजिक सद्भाव एवं आपसी मिल्लत का प्रतीक है।
इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाये।वही थानाध्यक्ष ने कहा की ईद मेंं गड़बड़ी फैलाने वालों एवं हुड़दंग करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।ईद के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें , अफवाह ना फैलाये।किसी भी प्रकार की जानकरी हो तो पुलिस को जरूर बतायें.आपका नाम व पहचान गुप्त रखा जायेगा.
वही लोगों ने भी ईद के दौरान आने वाली समस्या पर खुलकर बातचीत किया.ईद के दौरान थानाक्षेत्र में पुलिस की गस्ती करने पर जोर दिया गया.इस बैठक में जिप सदस्य मोइन राइन,महंत नवल किशोर दास, मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल ,इरफान आलम ,सरपंच प्रमोद सिंह ,अशोक गोस्वामी ,सलाउद्दीन,अबुल हसन ,सौरभ चौधरी ,विक्की मिश्रा , समेत कई अन्य मौजूद थे.