निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर जिले के पुलिस कप्तान बाबुराम ने नाथनगर थाने पहुंचकर आगामी त्योहार ईद उल फितर पर्व को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने त्योहार को शांतिपूर्ण व हर्षो उल्लास के साथ पर्व मनाने का अपील लोगों से किया। बैठक में शामिल शांति समिति व पूजा समिति के लोगों ने एसएसपी की बातों को मानकर अपने अपने इलाकों में पर्व के दिन शांति व्यवस्था बहाल रखने का भरोसा दिया।
अध्यक्षता कर रहे नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन ने बताया कि आगामी तीन मई को ईद की नमाज हो सकती है जो कर्ण गढ़ स्थित ईदगाह मैदान में अदा होगी। पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि करीब तीन वर्षों के कोरोना ग्रहण के बाद इस वर्ष सभी त्योहार को हम घर के बाहर निकलकर मना रहे है। हजारों की संख्या में मुसलमान भाई ईद के दिन नमाज अदा सीटीएस कर्ण गढ़ स्थित ईदगाह मैदान में अदा करने पहुंचेंगे। देवाशीष बनर्जी ने बताया कि ईद भाईचारगी व प्रेम मोहब्बत का त्योहार है। गले से गले मिलकर हम इस त्योहार को मनाएंगे। मौके पर पार्षद मो.नेजाहत अंसारी, भवेश यादव, अशोक राय, हाजी कलीम, मो.सिकंदर, जुम्मन अंसारी, राजू महाराणा, नीलम देवी आदि उपस्थित थे।
एसएसपी ने ईदगाह मैदान का किया निरीक्षण
वहीं बैठक समाप्त कर एसएसपी बाबुराम नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन के साथ सीटीएस ईदगाह मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे सीटीएस मैदान जहां ईद उल फितर की नमाज अदा होगी उसका निरीक्षण कर इंस्पेक्टर को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।