एक आंदोलन छात्र विरोधी रवैये के लिए। बीपीएससी की परीक्षा के पेपर लीक होने के विरोध में अभाविप आक्रोश मार्च निकालेंगे। बिहार में कभी 10वीं का, कभी 12 वीं का कभी डिग्री का , कभी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का पर्चा लीक आए दिन होते रहता है। बिहार में आयोजित बिहार की सबसे बड़ी प्रशासनिक परीक्षा बीपीएससी तक का पर्चा लीक होते हमने अपने बिहार में देख लिया।
पांच लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने बीपीएससी की परीक्षा दी थी। उनके भाविष्य के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ होने के बाद भी मुख्यमंत्री कहते हैं कि कोई खास बात नहीं है। बिहार सरकार के इस छात्र विरोधी एवं शिक्षा विरोधी रवैये के खिलाफ आज हम लोग 11.00 बजे उच्च विद्यालय नवगछिया से महाराज जी चौक तक आक्रोश मार्च निकालेंगे।