


नवगछिया के रंगरा सहायक थाना के पुलीस अवर निरीक्षक सह ओपी प्रभारी बिटट् कुमार कमल एवं वज्रा प्रभारी ने मार पीट और हत्या के प्रयास के मामले के अभियुक्त को गिरफतार किया है। गिरफ़्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के भीमदास टोला निवासी दशरथ हरिजन पे.-स्व० लखन हरिजन है। गिरफ़्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

