- नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक
नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की एक बैठक का आयोजन डीएसओ सजल वत्स के नेतृत्व में आयोजित किया गया. बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि अब एक अप्रैल से मौजूदा माह का ही राशन वितरण किया जाएगा. डीएसओ ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि रेट – वेट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी.
सभी सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिया गया. जबकि नए राशन कार्ड को भी जल्द से जल्द वितरण करने का निर्देश दिया गया. जबकि जिन जगहों पर डीलर नहीं हैं, वैसे जगहों पर भी डीलरों की बहाली पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में कई तरह की गड़बड़ी का मामला भी उठाया गया, जिस पर डीएसओ ने कार्रवाई करने की बात कही है. मौके पर सभी आपूर्ति पदाधिकारी के साथ अनुश्रवण समिति के सदस्यों की भी मौजूदगी देखी गयी.