भागलपुर : अंगप्रदेश की दंतकथा पर आधारित फीचर फिल्म ‘महुआ घटवारिन’ का महाराष्ट्र में होने वाले एशियन टैलेंट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और रील्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। आने वाले 18 फरवरी को सम्मान समारोह है । फिल्म निर्माण से जुड़े कलाकार सहित सभी सदस्य उत्साहित है। फिल्म के लेखक भागलपुर बरारी के रहने वाले शीतांशु अरूण हैं। महुआ घटवारिन के नाम से हिंदी भाषा में उपन्यास श्वेतवार्णा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की जा रही है। फ़िल्म में मुख्य कलाकार सागर शर्मा, अनन्या सिंह सूर्यवंशी, तारीका जैन, चारु शर्मा एवं सूरज आंनद है।
फिल्म निर्देशक अनुज रॉय भी भागलपुर बरारी के रहने वाले हैं, उन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्य को धन्यवाद देते हुआ कहा कि ये किसी एक की मेहनत नहीं है। फिल्म मेकिंग एक टीम वर्क है। मेरे टीम बहुत अच्छे हैं। इस फिल्म का नॉमिनेट होने का श्रेय मेरी पूरी टीम को जाता है। सबों की मेहनत रंग लाई। को प्रोड्यूसर के तौर पर चंद्रमौली झा का आभार। पूरी टीम इस खबर से उत्साहित है।
इस फिल्म के मुख्य अभिनेता सागर शर्मा ने सबों को बधाई और धन्यवाद देते हुआ कहा कि ये मेरी पहली फीचर फिल्म है जिसमें मैने मुख्य किरदार को निभाया। मैं शुरुवाती दौर में काफी नर्वस था। मेरे फिल्म के निर्देशक और मेरे सहयोगी कलाकार ने मुझे काफी सहयोग किया। मेरे और मेरी पूरी टीम के लिए खुशी की बात है कि इस फिल्म को नॉमिनेट किया गया। बिहार में 33 दिनों का शेड्यूल था और मैं पहली बार इतने दिनों के लिए रुका। इस दौरान बिहार की संस्कृति और सभ्यता को जानने का मौका मिला।
फिल्म महुआ घटवारिन की मुख्य अदाकारा अनन्या सिंह सूर्यवंशी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। ये उनकी पहली फिल्म है। पहली फिल्म में मुख्य किरदार मिलना और उस किरदार को सही तरीके से निभाना ये अपने आप में बड़ी चुनौती है। अनन्या कहती हैं कि इस फिल्म की शूट से पहले मैं कभी गांव गई ही नही। गांव को सिर्फ किताबों में पढ़ा और फिल्म में देखा था। जब मैं इस फिल्म का नरेशन सुनी थी तो मैने तय कर लिया था मुझे इस किरदार में अपने आप को झौंक देना है। मैं बहुत खुश हूं। मेरे पापा मम्मी का धन्यवाद जिनके आशीर्वाद से में यहां तक पहुंची हूं। मेरे से ज्यादा खुश मेरे पापा मम्मी हैं। सभी को धन्यवाद।
इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भागलपुर बिहार में हुई है। भागलपुर और इसके आस पास के कई कलाकार इस फिल्म का हिस्सा रहे हैं। इनमे से एक है सूरज आनंद। सूरज आनंद दांतों के डॉक्टर हैं लेकिन अभिनय में इनका झुकाव हमेशा से रहा है। सूरज इससे पहले अनुज की निर्देशन में बनी फिल्म यमुनापार में खलनायक की भूमिका कर चुके हैं। सूरज का कहना है कि मैं हमेशा से भोजपुरी फिल्म देखकर सोचता था कि अंगिका भी इसी बिहार का हिस्सा है। लेकिन इसपर कोई ध्यान नही देता। मुझे जैसे ही अंगिका में बनने वाली फिल्म महुआ घटवारिन के बारे में पता चला तो मैने इस फिल्म के लिए अपने को तैयार किया। जब मैं ऑडिशन में गया तो वहां कई दिग्गज कलाकार आए हुए थे। मैं अनुज सर के साथ पहले भी काम किया हैं , एक्टर से वर्क कराने का तरीका बिलकुल अलग है। दृश्य को वो इस तरह से समझाते हैं कि एक्टर का काम आसान कर देते हैं। मुझे विश्वास है अंगिका में बनी ये फिल्म एक मिशाल तय करेगी।