


नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव से एक बच्चे के पिता अपने ही गॉव के एक बच्चे की मॉ के साथ प्रेम प्रसंग में फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर महिला के पीड़ीत पिता राजेश शर्मा ने गॉव के ही रोशन शर्मा, देवेंद्र शर्मा, गोविंद शर्मा, प्रेमा देवी के साथ साथ मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसय अखरी टोला निवासी रणजीत शर्मा, रणधीर शर्मा समेत छह लोगों के विरुद्ध बहला-फुसलाकर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया की प्राथमकी दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

