


नवगछिया : सियालदह एक्सप्रेस से स्वर्ण व्यवसायी से एक करोड़ का सोना लूट मामले में नवगछिया जीआरपी पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित कटिहार जिला कोढ़ा थाना के मड़वा का सरदार अमृत पाल सिंह है. 25 मई 2022 में ट्रेन के एसी बोगी से सोना लूट की घटना हुई थी. स्वर्ण व्यवसायी मधेपुरा का पारस मणी कोलकाता से ढाई किलो सोना खरीदकर हाटे बाजारे एक्सप्रेस के एसी वन बोगी में सवार होकर मधेपुरा लौट रहे थे. नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला व बखरी स्टेशन के बीच सियालदह एक्सप्रेस को वैकंप कर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को हथियार का भय दिखा कर बैग लूट लिया था. बैग में ढाई किलो सोना था.

