जीवन भर के लिए जीवन हो सकता है अंधकारमय
नवगछिया के आई केयर सेंटर में आयोजित हुआ सेमिनार
नवगछिया : नवगछिया नगर परिषद के सत्संग भवन रोड में स्थित आई केयर सेंटर में आंख के बीमारी व प्राथमिक उपचार से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का विधिवत उद्घाटन आयोजनकर्ता डॉक्टर बी एल चौधरी डॉक्टर बादल चौधरी एवं डॉ सौम्या चौधरी के द्वारा किया गया । वहीं इस सेमिनार में लगभग 1 घंटे का एक सेशन हुआ जिसमें आसपास के जिले के 50 से अधिक चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी व स्वास्थ्य से संबंधित कर्मी व शामिल हुए । सेमिनार में डॉक्टर बी एल चौधरी एवं डॉक्टर बादल चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मी व अन्य विषय के विशेषज्ञ डॉक्टर को बताया कि किस तरह से आंखों की बीमारी का प्राथमिक उपचार करें । आंख में होने वाले किसी भी प्रकार की समस्या पर क्या करें क्या ना करें .? इसके अलावा ग्लूकोमा, कैटरेक्ट, आंखों के घाव इत्यादि के प्राथमिक उपचार क्या है और कैसे करें ? सहित कई विषयों पर सभी उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई व प्रोजेक्टर के माध्यम से स्क्रीन पर लाइव फुटेज को भी दिखाकर बताया गया । वही कार्यक्रम के बाद डॉक्टर बी एल चौधरी ने बताया कि एक थोड़ी सी गलती या लापरवाही के कारण किसी भी इंसान को बड़ी परेशानी हो सकती है एक छोटी सी गलती या गलत इलाज से किसी के आंखों की रोशनी जा सकती है और उसका पूरा जीवन अंधकार हो सकता है । उसे पूरा जीवन अंधकार में रहना पड़ सकता है । वही इस संबंध में डॉक्टर बादल चौधरी ने बताया कि इस सेमिनार का मकसद सबों को जागरुक कर जानकारी देने का था वही सेमिनार के उपरांत सभी उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सकों को सेमिनार का प्रमाण पत्र व मोमेंटो दिया गया । कार्यक्रम के समापन में उपस्थित चिकित्सक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया व कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।