


नवगछिया। रंगरा थाना को सूचना मिली कि ग्राम भवानीपुर स्थित काली मंदिर के आस-पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु रंगरा थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची तो पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा जिसे साथ के बल के सहयोग से खदेकर पकड़ लिया गया। तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति रँगरा भवानीपुर निवासी राजू कुमार पिता रघुनंदन यादव बताया गया। वही तलासी के क्रम में उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में रंगरा थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

