बीआरसी बीरबन्ना में एक दिवसीय गैर आवसीय चहक प्रशिक्षण में मंगलवार को डीईओ संजय कुमार पहुंचे. उन्होंने उपस्थित चहक प्रशिक्षणार्थियों को चहक का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सीखने-सीखाने की प्रक्रिया को सरल व मनोरंजक बनाकर बच्चों को विद्यालय से जोड़ना व ठहराव सुनिश्चित करना है. वहीं अन्य आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर राज्य प्रशिक्षक रविकांत शास्त्री, मास्टर ट्रेनर लीना भारती, ज्योति कुमार, माहेश्वरी प्रसाद केसरी व अन्य मौजूद थे.
एक दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण में पहुँचे डीईओ ||GS NEWS
बिहार भागलपुर July 26, 2023Tags: Ek divasiya