नारायणपुर के बजरंग बली स्थान के पास पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रुस्तम कुमार रोशन के नेतृत्व में एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण चिकित्सका शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें 59 पशुपालकों के बीच निःशुल्क पशु बांझपन निवारण चिकित्सा व अन्य समस्याओं का चिकित्सीय सलाह दी गयी. डॉ रुस्तम कुमार रोशन ने पशुओं में बांझपन के प्रमुख कारणों के बारे में विस्तार से चर्चा किया.
जिसमें मुख्य रूप से संतुलित आहार व समय पर कीड़े की दवाई देने के सुझाव पशुपालकों को दिया. साथ ही ऋतु चक्र व अस्थाई बांझपन पर भी चर्चा की गयी. मौके पर मुखिया सिंधु शर्मा , एजाज अख्तर, उत्तम कुमार, मनीष कुमार, हरिश्चंद्र साह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण चिकित्सा शिविर का आयोजन | | GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर March 18, 2024Tags: Ek divasiya