नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के बीआरसी भवन में शनिवार को एकदिवसीय गैर आवासीय चक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण के मौके पर खेल-खेल में कक्षा एक के छात्रों को 140 गतिविधि के तहत करने की कला को 56 शिक्षकों को सिखाया गया। इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक राकेश कुमार गुप्ता, नीतीश कुमार नयन ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक ने बताया कि खेल-खेल के माध्यम से 56 विद्यालय के एक-एक शिक्षकों को चहक का प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें 140 गतिविधि के तहत छात्रों को पढ़ना है इस चहक की प्रगति को लेकर के प्रत्येक माह के अंतिम तिथि को चहक उत्सव मनाया जाएगा। प्रशिक्षक ने बताया कि बच्चों की भौतिक शारीरिक एवं मानसिक रूप से नियमित विकास हो इसमें स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे रहे एवं पढ़े, इस पर विशेष तौर पर ध्यान देना है। इस मौके पर लेखपाल मुरारी कुमार, छोटू कुमार व अन्य आदि लोग मौजूद थे।
एकदिवसीय चहक का प्रशिक्षण संपन्न ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर May 18, 2024Tags: Ek divasiya