नवगछिया : विद्यालय में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए एक दिवसीय चहक उन्मुखी प्रशिक्षण बीआरसी नवगछिया में संपन्न हुआ. नवगछिया के कुल 87 विद्यालयों से एक-एक नामित शिक्षक को चहक प्रशिक्षण दिया गया. चहक प्रशिक्षण के प्रथम दिन में 44, द्वितीय दिन 43 शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए. प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान के लक्ष्य को पूरा करने लिए हर हाल में विद्यालय में प्राप्त एफएलएन किट का प्रयोग करेंगे.
चहक किताब के अनुसार 140 गतिविधि निर्धारित है. सभी चहक कैलेंडर के अनुसार संचालित होंगे. सभी विद्यालय में कक्षा एक में 20 मई से तीन अगस्त तक सोमवार से शुक्रवार तक तीन गतिविधि सुचारु रूप चलेंगे. बच्चों को आनंददायी माहौल में जैसे खेल-खेल विधि, बच्चों की रुचि के अनुसार जश्न मना कर शिक्षा से बच्चों जोड़ने का उत्तम मिशन के रूप चहक कार्यक्रम संचालित है. चहक मास्टर ट्रेनर राजाराम साह और राजेश कुमार के प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखापाल जनार्दन पांडेय,बीआरपी घनश्याम मौजूद थे.