नारायणपुर : मवि मधुरापुर ( बालक ) में रविवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता भागलपुर के आदेश पर सुबह 10 बजे एक दिवसीय शिक्षा सेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत वालंटियर टीचर के चयन पर चर्चा हुई. वीटी के रूप में वर्ग छह से ऊपर पढ़ रहे इच्छुक छात्र-छात्राओं व सामान्य व्यक्तियों का.
चयन होना है. सभी वीटी का रजिस्ट्रेशन व प्रत्येक वीटी पर 15 असाक्षर महिलाओं व पुरुषों की एंट्री करनी है. शिक्षा सेवक अली राजा व अकरम अली ने मोबाइल एप पर एंट्री संबंधित जानकारी को साझा किया. मौके पर सदानंद रजक, सज्जाद अली, मज़हर अली, शाहिद इमाम, शमशाद अली, राजेश ऋषिदेव, इंसान अली, रितू भारती, इमरान, रहमान, शमशाद, राजीव , ऐजाजुल, इज़हार, रुखसार बेगम मौजूद थी.