

भागलपुर: टीओपी बायपास थाना क्षेत्र के समीप दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में एक ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान मुंगेर जिला के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी गोलू कुमार के रूप में हुई है। गोलू कुमार के मामा रोहित यादव ने बताया कि हादसे के बाद 112 गश्ती टीम की मदद से घायल गोलू को भागलपुर के अस्पताल लाया गया था, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।